रेडमी नोट 9 सीरीज़ ( Redmi Note 9 Pro ) स्मार्टफोन को आज (12 मार्च) को दोपहर 12 बजे लांच कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन्स को आज भारत में प्रायोजित एक वेब इवेंट में लॉन्च किया गया है और इसे लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया गया। एक टीज़र के माध्यम से कंपनी ने इस फोन के कुछ फीचर्स पहले ही कंफर्म कर थे। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू है। आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में की आपको इस फ़ोन में क्या मिलने वाला है।
भारत में इसकी कीमत और फीचर्स जाने (Xiaomi Redmi Note 9 Pro Price and Features
भारत में Redmi Note 9 Pro दो वेरिएंट में आएगा – एक 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंटउपलब्ध होगा। Redmi Note 9 Pro के इन फीचर्स की जानकारी टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की। ये स्मार्टफोन आपको तीन रंगों – ब्लू, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में Memory Card डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि 128GB Internel Space काफी ज्यादा होता है।इस मोबाइल की एक खासियत ये है कि Redmi Note 9 Pro Gaming में बहुत ही अच्छा मजा देगा।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। हो सकता है कि इसमें लेटेस्ट MIUI वर्ज़न भी हो। Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा साथ ही फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड होगी। इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा । ये स्मार्टफोन फोन क्वाड रियर कैमरा और 64 MP इमेज सेंसर के साथ उपलब्ध होगा।
#RedmiNote9Pro will be priced at…. *mic drop*
— Redmi India (@RedmiIndia) March 12, 2020
How amazing is this! RT with #PerformanceBeast cause we have the pricing of #RedmiNote9ProMax next! pic.twitter.com/y1v4fBBRmk
इस स्मार्टफोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Xiaomi का यह इंडिया में पहला 5G सपोर्ट मोबाइल होगा।
इसके अलावा इसमें आपको Dual Nano Sim सपोर्ट , 3G,4G,5G, ब्लुटूथ, जीपीएस, वाईफाई आदि फीचर भी उब्लब्ध होंगे । एक स्पेशल फीचर गेटसॉर एंड ग्रेविटी सेंसर भी मोबाइल में लगा हुआ है।
पोस्ट से जुडी हुई सामग्री यहाँ से ख़रीदे
ये भी देखें
Disney+ के लांच से पहले ही, Hotstar हुआ नाम और लोगो बदलकर किया Disney+ Hotstar
रेडमी नोट 9 प्रो की जानकारी हुई लीक, जाने रेडमी नोट 9 प्रो रिव्यु और फीचर्स