क्या सुर्यवंशी की रिलीज डेट हुई पोस्पांड
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टार मूवी सुर्यवंशी का काफी बज्ज बना हुआ है।वहीं खबर आ रही है कि कोरोना वायरस के कारण मूवीज को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के चलते लोग भीड़ वाली जगहों में जाने से बच रहे है । इसलिए लोग थिएटर्स में जाना पसंद नही कर रहे है।
वहीं ऐसे में न्यूज़ आ रही है कि सुर्यवंशी की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।सुर्यवंशी के ट्रेलर ले कुछ ही समय मे कई मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए थे। इस मूवी के लिए सबको बेसब्री से इंतज़ार था।
फ़िल्म मेकर्स से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फ़िल्म पहले से ही डिले हो चुकी है। ओर अब हम इसे ओर डिले नही कर सकते । और उन्होंने इस न्यूज़ को कन्फर्म कर दिया कि फ़िल्म 24 मार्च को ही रिलीज होगी।
ये भी देखें –
आमिर खान देने जा रहे है अपना वेब डेब्यू
अजय देवगण ने की अपनी अगली मूवी की अनाउंसमेंट
Baagi – 3 ने तोड़ा तानाजी का रिकॉर्ड-बन चुकी है 2020 कि सबसे हाईएस्ट ओपनिंग मूवी
[…] क्या सुर्यवंशी मूवी की रिलीज डेट होगी … […]