
फेसबुक पर ऑटो प्ले हो जाते हैं विडियो, ऐसे ऑफ करें ऑटोप्ले फीचर -Videos are automatically played on Facebook , thus turn off autoplay feature
कई बार जब हम facebook और इसकी app पर विजिट करने पर हमारे सामने विडियो अपने आप प्ले होने लग जाते है . यह कई बार पेज को स्क्रॉल करते समय होता है . ये फीचर यूजर के लिए एक सुविधा है जिससे यूजर को बार बार कोई विडियो प्ले नही करना पड़ता .
लेकिन ये आवश्यक नही की हर फीचर हर किसी के लिए सुविधाजनक हो . कई यह किसी के लिए परेशानी भी बन जाते है .कई बार अनचाहे विडियो भी प्ले हो जाते है और उन्हें पसंद नही आते है . इसके इसके साथ पेज लोड होने समय भी अधिक लेता है , और इन्टरनेट डाटा भी ज्यादा खर्च होता है . ऐसे में हम इसे बंद करना चाहते है . तो यदि आप भी इससे परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो निचे दी गयी टिप्स को follow करें .
फेसबुक वेबसाइट पर
- सबसे पहले पेज के टॉप राइट में दिखने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जाएं
- Settings and Privacy आप्शन पर क्लिक करें .
- इसमें Settings सेलेक्ट करें।
- इसके बाद लेफ्ट-हैंड मेन्यू में ‘Videos’आप्शन पर क्लिक करें.
- यहां ऑप्शंस टॉगल में आप विडियो ऑटो – प्ले ऑफ कर सकेंगे।
iOS ऐप यूजर के लिए –
- फेसबुक ऐप ओपन करें
- स्क्रीन पर नीचे दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें।
- Settings and Privacy पर टैप करें और Settings आप्शन को चुनें।
- स्क्रॉल करें और Media and Contacts का ऑप्शन पर जाएँ .
- यहां ‘Videos and Photos’ पर टैप करें .
- यहां से आप Autoplay ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं।