तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने नकांवेंसनल रोल्स के लिये जानी जाती है। वहीं तापसी (Taapsee Pannu) की एक ओर मूवी कल शुक्रवार के दिन बड़े पर्दे पर रीलीज हो गयी है -थप्पड़ ।
इससे पहले थप्पड़ का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आया और इससे देखकर लोगों ने काफी एप्रिशिएट किया । लोगो ने इस फ़िल्म की रीलीज का भी काफी बेसब्री से इंतज़ार भी किया था।और उनका इंतजार कल खत्म हो गया । इस मूवी के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था ओर रेस्पांस अच्छा मिलना ही था क्योंकि फ़िल्म में जो मैसेज दिया गया है वो बहुत दमदार है।
अपको बता दे कि फ़िल्म के इस दमदार मैसेज के चलते फ़िल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। ये मूवी वीमेन इम्पावरमेंट के ऊपर है इसलिए ऐसा डिसिजन लिया गया।
इससे पहले भी दीपिका की मूवी छपाक(chapak) को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। छपाक फ़िल्म की स्टोरी काफी इंसप्रेशनल थी। थप्पड़ के अलावा हम तापसी को हसीन दिलरुबा ओर रश्मि राकेट में भी देखेंगे।
[…] “थप्पड़” movie स्टेट में टैक्स फ्री […]
[…] “थप्पड़” movie स्टेट में टैक्स फ्री […]