अक्षय कुमार (Akshay Kumar)और कैटरीना कैफ (katrina kaif) की मच वेटेड मूवी का ट्रेलर काल आउट हुआ। इस ट्रेलर में अक्षय (Akshay )को कोप के रोल में देख सकते है, वही कैटरीना( katrina) उनकी वाइफ का रोल निभाते देख सकते है। ट्रेलर में मूवी के डायलॉग्स कभी अच्छे है ।
इस ट्रेलर में जैकी श्रॉफ ओर जावेद जाफरी भी मोर्डन रोल्स में नज़र आये। वही अक्षय कुमार और अजय देवगन भी मूवी के ट्रेलर में ग्रैंड एंट्री करते दिखे।जिसने ट्रेलर में ओर दम भर दिया।
वहीं अजय देवगन, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी दिख रही है ओर मूवी में एक्शन भी काफी दमदार दिखाया गया है। आप सबको पता है कि रोहित शेट्टी की मूवी हो और कार हवा में न उड़े ये तो संभव ही नही हो सकता । तो मूवी के ट्रेलर में कार भी उड़ाई गयी है।