वैसे तो ऐसा कोई ही बॉलीवुड सेलेब्रटी होगा जो ट्रोलर्स के हाथों बचा हो। वही हालही ही में एक और एक्ट्रेस इनका शिकार बनी है। जी , हम बात कर रहे है सारा अली खान की जो ट्रोलर्स के निशाने पर है। सारा अली खान ऐसी एक्ट्रेस है , जिसे इसका सामना बहुत ही काम करना पड़ा हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर के शेयर करने के बाद से वो ट्रोल हो रही।
इस तस्वीर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ दिख रही है। इस पिक्चर के ट्रोल होने कारन ये है कि तस्वीर में सारा अपने भाई के साथ बिकनी में खड़ी है , जिसके वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर है।
इब्राहिम अली खान जिनका जन्मदिन 5 मार्च को आता है , उनके जन्मदिन के दिन ही सारा ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इस तस्वीर में सारा का भाई के साथ बिकनी में होना लोगो को अच्छा नहीं लगा और उनको उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा। जिसमे कई लोगो ने सारा अली खान की फोटो पर कमेंट करके इसकी बुराई कर रहे है और उन्हें नशीहत भी दे रहे है , वहीँ कुछ लोग इसमें कोई बुराई न बताते हुए उनका साथ दिया है ।