सलमान खान (Salman Khan) प्रोडक्शन हाउस ने एक पोस्ट के साथ सभी ऑपरेशनों को स्थगित करने की घोषणा की
जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Covid-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया , तो उनके इस फैसले का पुरे देश ने स्वागत किया . वहीँ बॉलीवुड भी इससे अछूता नही रहा .
बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया .हालही में सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन ने अपने सभी प्रोग्राम पोसपोंड कर दिए है . सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस ने फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 देशव्यापी लॉकडाउन के आदेश के बाद लिया . उन्होंने भारत सरकार की कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार का समर्थन किया और होम स्टे सेफ रहे का मसेज भी दिया .
अपने कार्यों को स्थगित करने की जानकारी सलमान खान (Salman Khan) के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियली इन्स्टाग्राम हैंडल पर दी . कंपनी एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर की जिसमे बताया कि कोरोना वायरस महामारी के इन कठिन परिस्थितियों में भारत सरकार के द्वारा लिए गए फैसले का पालन करते हुए 21 दिन के लॉक डाउन पीरियड के लिए कार्यों को स्थगित कर रहे है .
कोरोनावायरस: कनिका कपूर का तीसरी बार COVID-19 का परीक्षण सकारात्मक
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म “राधे” (RADHEY) पर काम कर रहे थे .सलमान खान के साथ फिल्म “राधे” (RADHEY) में दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ बी दिखाई देंगे . जिस तरह कोरोनावायरस (covid -19)के चलते सभी को 21 दिन तक घर के अंदर रहने के आदेश है तो सभी कार्यों को स्थगित कर दिया गया है .