रणदीप हुड्डा( Randeep Hooda) अपनी पर्सनल लाइफ ओर प्रोफेशनल लाइफ दोनो में ही बहुत अच्छे से ग्रो कर रहे है। एक तरह प्रोफेशनल फ्रंट पर रणदीप( Randeep) करने वाले है क्रिस हेम्सवर्थ की मूवी “एक्सट्रेक्शन” से अपना हॉलीवुड डेब्यू ।
रणदीप( Randeep)का इस मूवी से फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। ये एक नेंटफ्लिक्स ओरिजनल फ़िल्म है। ये फ़िल्म 24 अप्रैल 2020 को स्ट्रीम की जाएगी। रणदीप सलमान खान की फ़िल्म “राधे” में भी नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।
वहीं रणदीप( Randeep) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लिन लाईशराम को डेट कर रहे है। रणदीप ओर लिन चार साल से एक साथ है। यदि खबरों की माने तो रणदीप इस रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर भी ले जा सकते है।
खबरों को सही माने तो सुनने में आ रहा है कि दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले है। खबर ये भी आ रही है कि रणदीप लिन को हरयाणा अपने पेरेंट्स से मिलवाने भी ले जा सकते है। लीन के प्रॉफेसन की बात करें तो वो एक मॉडल और एक्ट्रेस है। लीन बॉलीवुड की कई मूवीज में नज़र आ चुकी है।