बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान ने हालहि में अपना इंस्टाग्राम डेब्यू दिया।इंस्टाग्राम पर अपना एकाउंट बना कर करीना ने अपने सभी फैंस को खुश कर दिया। वहीं अब करीना की फैन फॉलोइंग 1M का आंकड़ा पर कर चुकी है।
करीना काफी कम लोगो को फॉलो करती नज़र आई। हैरानी की बात ये है कि वो सैफ अली खान के बेटे को तो फॉलो करती है ,लेकिन सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को फॉलो नही करती। जो कि काफी सरप्राइजिंग है।
वही जब पास्ट में भी करीना कपूर खान को स्टेप मॉम का टैग दे दिया गया था तब भी वो काफी अपसेट हो गयी थी। सारा और करीना का इक्वेजन अभी तक लोगो को समझ नही आया है कि इनका साथ रिलेशन कैसा है। इसके बारे में पूछे जाने पर दोनों ने काफी डिप्लोमेटिक उत्तर दिए है।
अब बॉलीवुड की करीना कपूर खान क्यों नही करती है सारा अली खान को फॉलो, तो इसके पीछे जरूर कोई बहुत बड़ी वजह ही होगी।