जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही एक और नए गाने में आएगी नजर
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को हालही में एक नए म्यूजिक विडियो मेरे अंगने में नज़र आई थी . ये गाना उन्होंने बिग बॉस बॉस फेम आसिम रियाज के साथ किया था . इस गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया और सोंग बहुत ही पोपुलर हुआ था .
अब जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) एक और नया म्यूजिक विडियो करने करने वाली है , जिसमे वो रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) के साथ नज़र आने वाली है . जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और बादशाह के इस गाने का टाइटल “गेंदा फूल” है .इस सोंग का टीजर हालही में जरी हुआ है . जिसको बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला है .
इन दोनों को साथ में देखना बहुत ही मजेदार होगा . इस गाने के साथ ही बादशाह अपना नया वर्शन बादशाह 2.0 ( Badshah 2.0) भी दर्शकों के सामने लायेंगे .इससे पहले बादशाह अपना ट्विटर अकाउंट का भी नाम इस नाम से चेंज कर चुके है . बादशाह ने इस गाने के लिए सोनी म्यूजिक से कोलाबोरेट किया है . ये गाना 26 मार्च को रिलीज़ होगा .