रामानंद सागर(Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana )का पहला एपिसोड दिखाया गया -सोनाक्षी फिर हुई ट्रोल
रामानंद सागर(Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) का आज से दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर फिर रि टेलीकास्ट कर दिया गया। रामायण के लिए व्यूअर्स की बहुत अधिक मांग थी कि रामायण को एक बार फिर से टेलीविजन पर दिखाया जाए। आज इसका पहला एपिसोड दिखा दिया गया है। खास बात ये है रामायण का टैग ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
जैसे ही लोगों ने इसके पहले एपिसोड के साथ व्यूअर्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। इसका पहल एपिसोड देखने के बाद कई अपनी खुशी का इजहार कॉमेंट के माध्यम से कर रहे है ।
कई लोगो ने तो इसके के लिए सोनाक्षी सिन्हा को भी ट्रॉल करने लगे। सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi) को ट्रॉल करने की वजह आपको पता होगी यदि नही तो आपको बता दे कि जब एक बार सोनाक्षी अमिताभ बच्चन के शो केबीबीसी पर गई तब उनसे एक सवाल किया गया था कि अमिताभ संजीवनी बूटी किसके लिए आए थे।
उस समय सोनाक्षी(sonakshi) ने उसका जवाब गलत दिया था। ओर इसके बाद से ही सोनाक्षी (sonakshi) को बहुत ट्रॉल किया गया। अब एक बार फिर से रामायण (Ramayana) को नेशनल टीवी पर शुरू कर दिया गया है तो उन्हें देखने के लिए बोला जा रहा है।
Sonakshi Sinha while watching Ramayana on DD national will be like .. pic.twitter.com/8T31hCrbmw
— Sahil Bhalerao ✨ (@Tera_saa) March 27, 2020
Sonakshi sinha running to watch #Ramayana on Doordarshan. pic.twitter.com/OvJuzqfc0C
— punचायत (@ujs_77) March 27, 2020
After watching RAMAYANA #sonakshisinha came to know that SHATRUGHAN isn't the father of Luv-Kush. #sonakshi– Then who is the father of Luv-Kush? pic.twitter.com/zmPkZ5yhlW
— SP Nayak(D Shibashrita) (@SShibashrita) March 28, 2020