अनुष्का (Anushka Sharma) ने घर पर ही दिया विराट कोहली (Virat Kohli ) को हेयर कट – देखें विडियो
अभी पुरे देश में कोरोना की वजह से लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में सेलेब्रिटीज़ अपने घर पर जिस तरह टाइम स्पेंड कर रहे है , उनके वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। हालही में एक वीडियो आया था जिसमे कैटरीना कैफ घर पर बर्तन धो रही थी और बता रही थी कैसे आप कम पानी बर्बाद करके बर्तन धो सकते है।
कैटरीना के इस वीडियो को दीपिका ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा की कैटरीना ने मेरा आईडिया चोरी कर लिया। मतलब दीपिका भी अपने फेन्स के लिए ऐसा ही कुछ करके वीडियो अपलोड करना चाहती थी। वही रितेश देशमुख , सोनक्षी सिन्हा के वीडियो ट्विटर पर आये।
अब जैसा देश का माहौल चल रहा है वैसे में अभी सभी मार्किट बंद है और लोगो को घर पर ही रहने के लिए सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है। इसी बीच अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने विराट कोहली के साथ अपना एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
ये वीडियो बहुत ही इंटरेस्टिंग है क्योकिं इस वीडियो में अनुष्का (Anushka Sharma) ऐसा कुछ कर रही है जिसे देख कर आप चौंक जायेंगे।
Meanwhile, in quarantine.. 💇🏻♂💁🏻♀ pic.twitter.com/XO0UJ7NmSU
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 28, 2020
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी द्वारा किये गए ट्वीट
इस वीडियो अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट (Virat Kohli ) दोनों साथ है और बहुत ही रिलैक्स दिख रहे है। अनुष्का जहाँ अपने पति विराट (Virat Kohli ) के पीछे खड़े होकर उनके बाल काट रही है वही कोहली कुर्सी पर बैठ कर बाल कटवा रहे है . में अनुष्का विराट को हेयर कट देते दिख रही है। जो की काफी मजेदार है। अनुष्का को बाल काटते देख अनुष्का (Anushka Sharma) के फेन्स जरूर हैरान होंगे, कि अनुष्का के पास हेयर कट की भी नॉलेज है।
[…] अनुष्का(Anushka Sharma) ने दिया विराट कोहली को ह… […]