सायरा बानो और दिलीप कुमार की जोड़ी उन जोड़ियों में से है जिसे सभी पसंद करते है. हालही में सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानकारी (Dilip Kumar Health Update) दी है.
उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से एक बातचीत के दौरान बताया की दिलीप साहब की तबियब एक फिर ख़राब हो गयी है. दिलीप साहब की उम्र 98 वर्ष है, वो अपने सौ साल पुरे करने से महज 2 साल दूर है. बातचीत में सायरा जी ने बताया है कि दिलीप साहब कमजोर हो गए है और उनकी तबीयत अब सही नही रहती है.
उन्होंने ये भी कहा कि वे उनकी( Dilip Kumar ) सेवा तारीफ के लिए नही करती है, बल्कि इसलिए करती है क्योकि उनकी सेवा करके उन्हें अच्छा लगता है. और वो ये सब पब्लिसिटी या नाम के लिए नही कर रही है. बल्कि ये उनका उनके लिए प्रेम है.लेकिन दिन प्रति दिन उनकी इम्युटी का स्तर गिरता जा रहा है. उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें .