टाइगर श्रॉफ की एक ओर मूवी बागी -3 का लोगो को काफी बेसब्री से इंतज़ार है। बागी-3 मूवी के ट्रेलर से लेकर सॉन्ग काफी हिट जा रहे है। अभी रिसेंटली रीलीज हुए सॉन्ग डू यू लव मी में जिसमे दिशा पाटनी दिखी काफी हिट हुई है ।
वही टाइगर श्रॉफ ने कल अपना जन्मदिन मनाया। अपने जमन्दिन के कार्यक्रम से टाइगर श्रॉफ ने एक ओर गाने की अनाउंसमेंट की। गेट रेडी टू फाइट ,ये गाना आउट हो चुका है । इस गाने में हम टाइगर तो फुल ऑन स्टंट करते देख सकते है।
टाइगर ने ये खुद अपने सोशल मीडिया पर अनोउंस किया । टाइगर के साथ साथ इस मूवी में नज़र आएगी श्रद्धा कपूर । जो टाइगर के साथ बागी -1 में भी थी। वहीं दिशा पाटनी जो बागी -2 में थी। वो इस मूवी में केवल एक डांस नंबर करती नज़र आएगी।
वॉर मूवी के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ये टाइगर श्रॉफ़ की अगली फिल्म है। इसलिए मूवी से काफी ज्यादा उम्मीदे रखी जा रही है।