Inbase ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक बेहद अहम और यूनिक डिवाइस लॉन्च किया है।इंडियन पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इनबेस ने भारत का पहला मल्टी फंक्शनल बॉक्स लॉन्च किया है। मल्टी फंक्शनल बॉक्स (Multi Functional Box) उन यूजर्स के लिए है अक्सर घूमते रहते है. इस इनोवेटिव बॉक्स में उपभोक्ता को कई सारे टूल्स और केबल उपलब्ध होगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Inbase भारत में स्पीकर, हेडफोन, चार्जर, केबल के साथ दूसरे गैजेट्स भी उपलब्ध करवाती है.
इनबेस मल्टी फंक्शनल बॉक्स (Multi Functional Box) की कीमत कितनी होगी
भारत में 1,299 रुपये की कीमत के साथ लाॅन्च किया गया है और यह
ये पोर्टेबल बॉक्स इतना छोटा है, इसे यूजर अपनी पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकता है। ट्रैवल के दौरान ये बॉक्स उपयोगी साबित होगा। इसे खरीदने पर कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी की सुविधा भी दे रही है.
मल्टी फंक्शन बॉक्स में मिलेगी ये सुविधाएँ –
वैसे तो ये बॉक्स पॉकेट में रख सकते है इतना छोटा है . लेकिन आप फिर भी इस बॉक्स के अंदर स्मार्टफोन के लिए आवश्यक सभी गैजेट्स जेट्स एक साथ मिल जाएंगे।
इस बॉक्स में एक 3A Fast Charging, Type C Cable, Micro Adapter, USB 3.1 OTG Connector और SIM Kit दी गई है।